बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में उच्चैठ कालिदास महोत्सव से संबंधित मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुमोदन एवं कार्यक्रम की भव्यता प्रदान करने के संबंध में बैठक का आयोजन एसडीओ अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में की गई। 

1

बैठक में एसडीओ के द्वारा बताया गया कि महोत्सव 25 एवं 26 नवंबर 2022 को कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज उच्चैठ के प्रांगण में आयोजित की जाएगी । प्रथम दिन 25 नवंबर को 4:30 बजे दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया जाएगा और इस सत्र में आगत अतिथियों का सम्मान तथा उनका संबोधन होगा। तत्पश्चात 6:30 बजे से मिथिला की सांस्कृतिक विरासत से संबंधित गायन एवं भाव नृत्य प्रस्तुत किए जाऐंगे। 

2

दूसरे दिन 26 नवंबर को दिन के 11:00 बजे से महाकवि कालिदास के व्यक्तित्व एवं उनके कृतित्व पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए चयनित विद्वानों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।  दिन का दूसरा सत्र संध्या 4:30 बजे प्रारंभ होगा जिसमें कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भी सभी कविजन को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। तत्पश्चात संध्या 6:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें कालिदास के जीवन पर आधारित लघु नाटिका, गायन शास्त्रीय संगीत इत्यादि प्रस्तुत किए जायेंगे।  

रात्रि 9:30 बजे इस समारोह का समापन होगा। इस महोत्सव में जिन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है उनमें मशहूर हास्य कवि और मधुबनी के सौराठ गांव  निवासी शंभू शिखर, कुंज बिहारी मिश्र, पूनम मिश्रा, माधव राय, अरविंद सिंह, सौम्या मिश्रा, सृष्टि समूह, शोस्टॉपर समूह, कल्पना मंडल, सुनील मल्लिक, राम नारायण ठाकुर, राकेश किरण, कंचन पांडेय,  प्रभु बलराम प्रमुख हैं। 

बैठक में बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी चारों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं उच्चैठ कालिदास महोत्सव संचालन समिति के उज्जवल कुमार झा, प्रभात कुमार कर्ण, शौकत अली नूरी, कमलदेव पासवान, डॉ अनीता झा, दीप नारायण विद्यार्थी, बलराम झा तथा शिक्षक ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post