लदनियां(मधुबनी)। विशेष समकालीन अभियान के तहत रविवार की शाम एसआई सचिन कुमार ने लदनियां चोर बाजार से चार नशेबाज को नशे के हालत में दबोच लिया।
1
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने इस बाबत पूछने पर किया एसआई सचिन कुमार रविवार की शाम गस्ती में इंडोनेपाल बॉर्डर के तरफ निकला था। इसी दौरान उन्होंने चोर बाजार में नेपाल से नशे के हालत में चार नशेड़ी को आते देखा। उन्होंने सभी नशेड़ी को दबोच लिया। स्थानीय सीएचसी में मेडिकल जांच में चिकित्सक ने सभी चार व्यक्ति को अल्कोहल लेने पुष्टि की।
2
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया नशेड़ी देवेन्द्र यादव ( 33 ) एवं रामबालक यादव ( 40 ) दोनों कुमरखत गांव का रहने वाला है। जबकि विमल चौधरी ( 40 ) पथलगाढा गांव का रहने वाला है।
जबकि श्याम शर्मा ( 33 ) की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के झिटकी पहरा गांव के रुप में की गई।
एसआई सचिन कुमार के लिखित बयान पर केस दर्जकर सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
Follow @BjBikash