मधुबनी। शांतिपूर्ण एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने एवम इसअवसर पर विधिव्यवस्था का संधारण करने को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों  सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के  समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से वर्चुअल माध्यम से बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश  दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में  दुर्गा पूजा के दौरान शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी को सतर्क होकर पूरी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। उन्होंने त्योहार के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी थाना अपने क्षेत्राधीन डीजे मालिकों से इस आशय का बंध पत्र लेंगे कि पर्व के दौरान उनके द्वारा डीजे उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहार को देखते हुए सभी पंडालों का भौतिक निरीक्षण करें और ये सुनिश्चित किया जाए कि कोई आपत्तिजनक विवादित पोस्टर , झांकी  आदि का उपयोग नही  किया जाए जिससे किसी की भी भावना को ठेस पहुँचती हो।आयोजकों को पंडाल के प्रमुख स्थानों पर इमरजेंसी नंबर / पुलिस पदाधिकारियों और कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर को बड़े अक्षरों में चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि, आवश्यकता पड़ने पर हर नागरिक संपर्क स्थापित कर सके। उन्होंने पंडाल में फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि पंडाल में बिजली का कनेक्शन जोड़ते समय पूरी सतर्कता बरती जाए। सभी आयोजक संबंधित कार्यपालक अभियंता से इस संबंध में सहयोग प्राप्त कर विद्युत का समुचित कनेक्शन लें। ताकि, किसी दुर्घटना को घटने से रोका जा सके। उन्होंने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए हैं। इससे पूजा के भीड़ भाड़ में शामिल उपद्रवियों पर निगाह रखी जा सकेगी। 

1

जिलाधिकारी ने  निर्देश दिया कि सभी आयोजक मूर्ति विसर्जन का रूट, समय और तारीख लिखित में संबंधित थाने में जमा करेंगे। उन्होंने कहा मूर्ति विसर्जन निर्धारित तिथि ,समय एवम रुट पर हो,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। 

2

बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सतर्कता बनाए रखनी है। साथ ही उसके बाद आयोजित होने वाले रावण के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भी पूरी सतर्कता कायम रखी जाए। उन्होंने कहा कि रावण दहन के लिए चयनित मैदान में आने और जाने का रास्ता संकुचित नहीं होना चाहिए। रावण दहन का आयोजन रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे से बिलकुल सटा हुआ न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि आशंका वाली जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएं। ताकि भीड़ को अनियंत्रित होने से रोका जा सके। मेला संचालक द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष और मेडिकल सुविधा का इंतजाम किया जाना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि संबधित अधिकारी अपने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र के लिए अभी से ही ट्रैफिक प्लान बना ले। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्व अपराधी प्रवृत्ति के लोगों शराब माफिया उपद्रवी तत्व पर सत्य कार्यवाही हेतु प्रस्ताव दें अगर आवश्यकता हो तो उनके विरुद्ध सीसीए लगाने हेतु भी प्रस्ताव देने में कोताही नहीं बरतें ।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया पर गहरी नजर रखेंगे,साथ ही किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक,भ्रामक एवम झूठी पोस्ट पर त्वरित करवाई करते हुए जिला मुख्यालय को भी सूचित करेगे,ताकि जिला साइबर सेल द्वारा अविलम्ब इसकी जांच करवाकर दोषियों के विरुद कड़ी करवाई की जा सके।


उन्होंने पूजा पंडाल के आयोजकों के आधार और मोबाइल नंबर जमा लेने के निर्देश भी दिए हैं। 


उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post