जयनगर(मधुबनी)। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के डीबी कॉलेज जयनगर इकाई के द्वारा 12 सूत्री मांगों के समर्थन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बैठ गए हैं। गोपाल सिंह और शशि सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर ऋषि कुमार निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष व अमित कुमार पूर्व परिषद सदस्य शामिल हैं।
2
वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगों में स्नातक स्तरीय पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा घोषित सभी वर्गों के छात्राओं व एससी एसटी वर्ग के छात्रों का मुफ्त शिक्षा महाविद्यालय में लागू किया जाना चाहिए। महाविद्यालय में वर्ग संचालन सुचारू रूप से प्रारंभ हो. परित्याग प्रमाण पत्र सहित मूल प्रमाण पत्र आदि कागजों को कार्यालय से प्राप्त करने की प्रक्रिया जटिल है। इन समस्याओं का समाधान एवं उपरोक्त कागजात प्राप्त करने में ऑनलाइन के बहाने काफी पैसा मांगा जाता है। जिस पर लगाम लगाया जाए। सभी विभागों में बिजली और उत्तम पानी की व्यवस्था, महाविद्यालय के भवनों की अवसंरचना को ठीक करने, नए पुस्तकालय का निर्माण एवं आधुनिक पुस्तकों की व्यवस्था करने, महाविद्यालय में बीबीए और बीसीए व पीजी की पढ़ाई चालू करने समेत अन्य मांग शामिल हैं। प्रदेश संगठन मंत्री विजय टुन्ना ने कहा की महाविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार, कुव्यवस्था में अविलंब सुधार हो एवं महाविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक पुस्तकालय का निर्माण हो।
2
अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा हमारी मांगें जब तक पूरा नही किया जाएगा तब तक अनशन जारी रहेगा।
मौके पर कैलाश कुमार, ऋषव सिंह, कृष्णा पंडित, चंदन पंडित, गौरव कुमार झा,सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा, सोनी कुमारी,अतुल कुमार, विकास कुमार झा, मुकेश यादव,शिव यादव, अमर,ललित, चंदन, राजीव शर्मा, मुरली समेत अन्य मौजूद थें ।
Follow @BjBikash