मधुबनी। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिलाधिकारी से मिलकर सम्पूर्ण जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने मांग की है । प्रो झा ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है मानसून की बेरुखी के कारण सम्पूर्ण जिला भयंकर सुखाड़ के चपेट में है।
1
धान की रोपाई नब्बे प्रतिशत प्रभावित है और पानी का अभाव में बिचड़ा एवं रोपे गए धान के पौधे सुख गया है लोगों को भयंकर अकाल का डर सताने लगा है लोग त्राहि त्राहि करने लगे है अगस्त महीने बीतने को है। धान की खेती का अंतिम माह माना जाता है। वैसे परिस्थितियों में किसानों एवं मजदूरों के हित में ठोस पहल करने की जरूरत है।
2
इसलिए सम्पूर्ण जिला को अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर तत्काल प्रभाव से राहत दिए जाने की आवश्यकता है।
किसानों को प्रति एकड़ तीस हजार रुपये मुआवजा सरकार दे ,किसानों को सभी तरह की कृषि ऋण मांफ करने,सभी बन्द सरकारी नलकूपों को प्राथमिकता से के आधार पर चालू करने, किसानों का विजली एवं मालगुजारी टैक्स की माँफी, निजी नलकूपों को बजली से जोड़ने एवं किसानों को डीजल अनुदान का भुगतान शीघ्रता से हो, किसानों को आगामी फसलों के लिए मुफ्त खाद बीज की व्यवस्था, मजदूरों को रोजगार सृजन की व्यवस्था साथ ही खादों की उपलब्धता एवं कालाबाजारी पर रोक की मांग किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को जिले का पानी के लेयर नीचे चले जाने से पीने का पानी पर भी संकट की ओर ध्यान आकृष्ट की है।
Follow @BjBikash