अंधराठाढ़ी(मधुबनी)। जिले के विभिन्न प्रखंडों से सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जबकि, ई-पास मशीन के बाद कालाबाजारी खत्म होने के दावे किए जा रहे थे। ताज़ा मामला मामला, रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठठरी मुसहरी गांव का है। जहां सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है।
1
एक ट्रेक्टर पर लदे इस कालाबाज़ारी के अनाज को खुद नए एमओ राजन कुमार ने पकड़ा है। हालांकि ट्रैक्टर चालक और व्यापारी भागने में सफल रहे। एमओ ने बताया कि वो किसी काम से खोपा की तरफ जा रहे थे। ठठरी मुसहरी के पास उन्होंने अनाज के लदा एक ट्रेक्टर देखा। अनाज पीडीएस का लग रहा था। उनको शक हुआ। उन्होंने उसको रुकने के लिए बोला। मगर ड्राइवर और व्यापारी ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गए। ट्रेक्टर में करीब 400 बोरी अनाज होने की बात सामने आई है।
2
रुद्रपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर सहित अनाज को जप्त कर लिया है। एमओ राजन कुमार ने बताया कि जांच में ये बात सामने आया है कि कोई रामभरोस नाम का व्यापारी इसको बेचने के लिए ले जा रहा था। दोषी डीलर और व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज करके उचित कार्यवाही की जाएगी।
Follow @BjBikash