बेनीपट्टी(मधुबनी)। पटना के फुलवारीशरीफ थाना में देश विरोधी गतिविधि को लेकर दर्ज मामले की जांच को लेकर एनआईए गुरुवार की सुबह बेनीपट्टी थाना के मकिया पहुँची। जहां उन्होंने कथित पीएफआई के मिथिलांचल प्रभारी तौसीफ के घर घंटों जांच व परिजनों से पूछताछ की। एनआईए की टीम सुबह छह बजे स्थानीय पुलिस के साथ मकिया पहुँची। एनआईए के पहुँचते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। सूत्रों की माने तो एनआईए ने तौसीफ के परिजनों से तौसीफ के संबंध में गहन पूछताछ कर घर के सामानों को खंगाला। जहां सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम ने घर से एक मोबाइल सेट के साथ कुछ अन्य कागजात अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने तौसीफ के माता-पिता व भाई से उसके संबंध में जानकारी ली। जिसके बाद तौसीफ के हर कमरों की तलाशी ली।
1
एनआईए की टीम सुबह करीब छह बजे से दोपहर के एक बजे तक लगातार पूछताछ व गहन छानबीन की। हालांकि, अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
2
बता दे कि मकिया के तौसीफ का नाम फुलवारीशरीफ थाने में दर्ज प्राथमिकी में होने के बाद से ही क्षेत्र में अजीब माहौल था। एनआईए के जांच मिलने के बाद से एनआईए के आने की भी चर्चा हो रही थी। हालांकि, गुरुवार को मकिया में विवाह कार्यक्रम के बीच एनआईए के आने से लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि तौसीफ इससे पूर्व भी पटना में गिरफ्तार हुआ था। वर्ष 2016 में उसकी गिरफ्तारी हुई थी।
Follow @BjBikash