मधुबनी। जिला के अंधरामठ थाना पुलिस ने फर्जी सीआईडी गिरोह में शामिल कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार किए गए युवक रौब दिखाकर रुपया ऐंठने तथा दुकानदारों को धमका कर अवैध वसूली करता था।

1

इन सभी फर्जी गिरफ्तार सीआईडी गिरोह की जानकारी देते हुए अंधरामठ थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त युवक नकली आईकार्ड दिखाकर दुकानदारों से हजारों रूपए की अवैध वसूली किया करता था जिनमें दुकानदारों के पास जाकर गांजा, प्रतिबंधित शिरप कॉरेक्स आदि के नाम पर धमका कर वसूली और छीनाझपटी जैसे संगीन मामलों को अंजाम दे रहा था जिसे स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी शीतल प्रसाद साह के आवेदन पर जब पूछताछ की गई तो खुद को सीआईडी का रौब दिखाने लगे सख्ती से जब आईकार्ड मांगा गया तो फर्जी निकला। आगे बताते हुए कहा आरोपियों के पास से दिल्ली नम्बर प्लेट का चार चक्का वाहन मारुति स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 9 सीवाय 1958, एक पैशन प्रो मोटर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 32 जेड 6425, एक वॉकी-टॉकी, करप्शन इंटीलिजेंस डिटेक्टिव (सीआईडी) का बोर्ड, दो मोबाइल फोन तथा 6आईकार्ड बरामद किया गया। 

2

वहीं पुलिस ने आरोपीयों की पहचान जिला के खुटौना प्रखंड अंतर्गत ललमनीयां ओपी थाना क्षेत्र के धनुषी सरसीमा गांव के जितेंद्र कुमार साफी(29), अरुण कुमार साफी(19), पंकज कुमार दास(20), पुनिता कुमारी(25) एवं ललमनीयां ओपी थाना क्षेत्र के घोरमोहना निवासी रुमांशु कुमार(19), संतोष कुमार(23) तथा देवेन्द्र प्रसाद यादव(27) के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post