जयनगर प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका बहाली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा बरती गई लापरवाही के खिलाफ सीपीआईएम जयनगर ईकाई के बैनर तले अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रखंड के बेलही पूर्वी पंचायत के धौली टोल के केन्द्र संख्या 186 के अभ्यर्थी सुनीता देवी के द्वारा शुक्रवार को अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गई है। सीपीआईएम जयनगर ईकाई के अंचल मंत्री अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जयनगर अनुमंडल के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अलावे किसी भी कार्यालयों में बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं होता है। 

1

राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला से निर्गत आदेश के बावजूद जयनगर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा 

लापरवाही बरती जा रही हैं।देवधा दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में केन्द्र संख्या 177

पर वर्ष 2018 से आज तक दूसरा आम सभा नहीं किया गया। सीडीपीओ कार्यालय के द्वारा गलत रिपोर्ट दर्ज कर तृतीय आम सभा के नाम पर अभ्यर्थियों को शोषण करने वाले लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के खिलाफ कानूनी कारवाई करते हुए समय सीमा के अन्दर चयन प्रक्रिया पूरा किया जाना चाहिए। केन्द्र संख्या 186,187 पर 26 मई को स्थगित चयन प्रक्रिया को पुनः अन्य तिथि निर्धारित किया जाना चाहिए। 

2

जयनगर सीडीपीओ कार्यालय का उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर जांच कराया जाए। जांच के क्रम में लापरवाही बरतने वाले सभी के उपर कारवाई किया जाना चाहिए। 

सभा को जिला कमिटी सदस्य वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामजी यादव,जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शशि भूषण प्रसाद,उपेन्द्र यादव, विन्दा मुखिया, योगेद्र मुखिया,शिव कुमार यादव, उमाशंकर यादव, पुनीत कुमारी,शंकर यादव,रत्नेश्वर प्रसाद ,मातवर यादव, राजकिशोर यादव,रुद्र नारायण यादव, सुनील कुमार, सुनील कुमार सिंह,शिव शंकर यादव के अलावे अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post