बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना के पुल के निकट बाइक दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो जाने और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान उच्चैठ गांव के विपत महतो के पुत्र छोटे महतो (30) के रूप में की गयी है़।
1
मिली जानकारी के अनुसार उच्चैठ हाथी गेट के निकट के स्व. महाजन दास के पुत्र रमण दास (29) वर्ष अपने चार चक्का वाहन से उच्चैठ अपने घर आ रहा था। जहां मकिया में उसका वाहन खराब हो गया। उसने अपने दोस्त छोटे महतो को मोबाइल से सूचना दी और लेने आने के लिए कहा।
2
इसके बाद मृतक अपने बाइक से उसे लाने के लिए मकिया चला गया था और रमण को लेकर मकिया से उच्चैठ लौट रहा था जहां बररी के जयराम (40) बाइक से ही अपने गांव जा रहे थे। सोन्हौली में दोनों बाइक में आपस में टक्कर हो गयी। जिसमें छोटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं रमण और जयराम गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। घटना के बाद दोनों घायल को पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है़।
Follow @BjBikash