रविवार को बेनीपट्टी मुख्यालय के ऐतिहासिक श्री लीलाधर उच्च विद्यालय, बेनीपट्टी के मैदान में बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें फाइनल महामुकाबला तिवारी 11 मधुबनी और सिंह इज किंग साहरघाट के टीम के बीच खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी तिवारी 11 ने निर्धारित ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 208 रनों का लक्ष्य दिया.
1
लेकिन अपने दिए गये लक्ष्य को बचाव करने उतरी तिवारी 11 के गेंदबाज कोई कमाल नहीं दिखा सके और साहरघाट की टीम ने महज 4 विकेट खोकर 208 रनों के लक्ष्य को हासिल कर कप पर कब्ज़ा कर लिया.
2
जिसके बाद आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विजेता टीम सिंह इज किंग साहरघाट को 28,000 रुपये नगद राशि के साथ कप और उप विजेता टीम को 12,000 रुपये नगद राशि साथ उप विजेता कप प्रदान किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, भावी मेयर प्रत्याशी बिरबल पंजीयार, स्टार क्लास के संचालक राघव झा, भाग्य नारायण मिश्र, सोनू सिंघानिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रन्धीर कुमार मिश्रा, नारायण जी झा मौजूद रहे. वहीँ आयोजन को सफल बनाने में कमिटी के मुख्य संयोजक संतोष झा, सदस्य आलोक, बिट्टू, अर्जुन, दीपक, अंकु, नन्हे, विकास, टाइगर, रोहन, कन्हैया, शशिभूषण राम, दीपक यादव और हजारों समस्त क्रिकेट प्रेमी मौके पर मौजूद थे.
Follow @BjBikash