बेनीपट्टी(मधुबनी)। उत्तर प्रदेश में अपार बहुमत के साथ चार राज्यों में मिली जीत से उत्साहित भाजपा समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। शहर के साथ ही गांव में भी जश्न मनाया गया।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णेश्वर ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रच दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास का नारा हर जगह साकार हो रहा है।
1
इस जनमत ने भाजपा की लोककल्याणकारी, सबका साथ सबका विकास के मॉडल पर मुहर लगाई है।श्री ठाकुर ने कहा कि कहा कि देश की जनता ने जिस तरह भाजपा को चाहा और खासकर उतर प्रदेश में दुबारा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को स्वीकार किया। वह काबिले तारीफ है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।आज के चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि इस देश में न तो अभी मोदी का विकल्प है और ना ही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी का कोई विकल्प है।
2
Follow @BjBikash