बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के तहत विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा अर्चना बेहद ही सादगी के साथ मनायी गयी। अधिकांश जगहों पर पूजा पंडाल बनाकर मां स्वस्वती की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था लेकिन बिना की तामझाम के ही सादगीपूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान गम्हरिया गांव स्थित सदियों पूर्व के बिहार के एक मात्र सरस्वती मंदिर में भी कोविड गाइडलाइन को देखते हुए सादे समारोह के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी।
1
जहां अहले सुबह से ही गांव के लोग और छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर मनोवांक्षित वर मांगें। मान्यता है कि इस मंदिर से कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नही लौटते। मां सरस्वती सबकी मुरादें पूरी करतीं हैं। दूसरी ओर मेघवन में भी इसी तरह लोगों ने बिना किसी तामझाम के पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।
2
पूजनोत्सव के दौरान बीडीओ डॉ. रविरंजन, बीपीआरओ गौतम आनंद, बेनीपट्टी थाना के एसएचओ अरविंद कुमार और अरेर थाना के एसएचओ राजकिशोर कुमार खुद पूरे दिन क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेते रहे और लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश देते रहे। वहीं दूसरी ओर सरस्वती पूजा के दौरान पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय बना रहा। बच्चे मां शारदे के जयजयकारे लगाते रहे। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया।
Follow @BjBikash