बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के विशनपुर के धोबीघाट चौक स्थित एक फर्नीचर की दुकान में बीती रात आग लग गयी। आग से दुकान में रखा करीब 50 हजार नकद व करीब ढाई लाख रुपये के फर्नीचर समान जलकर खाक हो गए। आग से कुर्सी, चौखट, पाया, मुशहरी, टेबल, खिड़की, दरबाजा जल गया। आग की लपटें इतनी तीव्र थी, की दुकान में लगा बिजली मीटर व बोर्ड भी जलकर खाक हो गया। 

1

दुकानदार मो. इरशाद ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनके दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गयी। दुकानदार ने बताया कि उनके गांव का ही एक युवक से मंगलवार की दोपहर बहसबाजी हुई थी। रात में उसे आग लगाते हुए भी देखा। जब तक दुकान से बाहर निकल पाता, तबतक आग भयावह हो चुकी थी। आग में दुकानदार भी झुलस गया है। उधर, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन दमकल व स्थानीय स्तर से सामूहिक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। जानकारी पर बेनीपट्टी थाना पुलिस सुबह मौके का मुआयना कर अग्रेतर कार्रवाई की बात कही। दुकानदार ने बताया कि वो काफी गरीब है। दुकान ही एकमात्र सहारा था। अब कैसे जीवन यापन करेगा, इसकी चिंता हो रही है।

2


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here






ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post