बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-09 के निर्वाचित जिला परिषद सदस्य अलका झा ने पत्र लिखकर जिला परिषद के नए भवन का नाम मिथिलाक्षर में कराने की मांग की है। जिला परिषद सदस्य श्रीमती झा ने इस आशय का पत्र जिला परिषद के अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव को भेजा है।
1
पत्र में कहा गया है कि मधुबनी मिथिलांचल का हृदयस्थली है। जहां मैथिली भाषा और लिपि मिथिलाक्षर है। अतः, नए भवन का नाम मिथिलाक्षर में होने से गौरव बढ़ेगा। श्रीमती झा ने बताया कि जबतक हमलोग अपने भाषा व लिपि के अधिक उपयोग पर जोर नहीं देंगे, तबतक इसका फैलाव हर जगह नहीं होगा। उन्होंने आम लोगों से भी मिथिलाक्षर के प्रति ललक पैदा करने की अपील की।
2
Follow @BjBikash