मधवापुर(मधुबनी)। साहरघाट थाना के पतार गांव के कामाख्या नारायण ठाकुर ने थाना में लूटपाट व मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कराई है। वादी ने बताया कि 13 जनवरी के रात्रि करीब पौने बारह बजे आठ से दस लोग घर के पीछे से दरबाजे को तोड़कर घर में घुस कर लूटपाट किये। आरोपियों का विरोध करने पर वे लोग धारदार हथियार से मार कर जख्मी कर घर से 12 ग्राम का सोने का चेन एवं 12 ग्राम का रिंग व 15 हजार रुपये लूट कर भाग गए।
1
वादी ने बताया कि भागने के क्रम में पतार के कन्हैया ठाकुर व दिनेश यादव को पहचान लिया। वादी ने बताया कि आरोपित शराब बिक्री करता है। एसएचओ रामचंद्र चौपाल ने बताया कि केस दर्ज कर ली गयी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow @BjBikash