बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधुबनी जिले में वर्षो से जमे आठ एसएचओ सहित 31 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को शीघ्र विरमित किये जाने के भी आदेश दिए है। मधुबनी जिले से तबादला हुए अधिकारियों को दरभंगा व समस्तीपुर पुलिस में योगदान के लिए कहा गया है। तबादला 31 दिसंबर को किया गया है।जानकारी के अनुसार बिस्फी एसएचओ संजय कुमार, मधवापुर एसएचओ गया सिंह, साहरघाट एसएचओ रामचंद्र चौपाल, बाबूबरही एसएचओ रामाशीष कामती, लखनौर एसएचओ अनिल कुमार, सकरी एसएचओ उमेश पासवान, रहिका एसएचओ अरुण कुमार, हरलाखी एसएचओ प्रेमलाल पासवान का तबादला दूसरे जिलों में कर दिया गया है।
1
वही, सच्चिदानंद प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार, राधामोहन सिंह, अशोक कुमार सिंह, माया शंकर सिंह, श्रीकांत निराला, सत्येंद्र, राकेश राय, रविन्द्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद सिंह, विनय कुमार झा, नूर आलम खान, संजीव कुमार सुमन, जवाहरलाल राम, महेंद्र राय, सुभाष मिश्रा, एस एन सारंग, कंचन कुमारी सिन्हा, इंदल यादव व विमल कुमार सिंह का भी तबादला कर दिया गया है।
2
Follow @BjBikash