मधुबनी। मधुबनी पुलिस को उस समय भारी सफलता मिली जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भैरवस्थान थाना क्षेत्र में एक टीम बनाकर एनएच 57 पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।  हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से पुलिस को 13 लाख  100 रूपए भारतीय  जाली नोट बरामद हुआ। वहीं  उस व्यक्ति के पास से दो प्रिंटर और एक ओपो का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है । इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस को 18 जनवरी को जाली नोट के कारोबारी के मौजूदगी कि  गुप्त सूचना मिली जिसके बाद झंझारपुर के डीएसपी आशीष आनंद और प्रशिक्षु डीएसपी नेहा कुमारी झंझारपुर एसएचओ भैरवस्थान एसएचओ सहित कई पुलिस पदाधिकारियों को मिला करके एक टीम का गठन कर इसके उद्भेदन की जिम्मेवारी दी गई।  जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि इस बरामद जाली नोट के कारोबार का तार नेपाल नेपाल सहित अन्य जगहों से जुड़ता नजर आ रहा है और कई लोग इस कारोबार में शामिल है इसकी भी पड़ताल बारीकी से की जा रही है । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान l लौकही के ध्रुव कामत के पुत्र प्रेम कुमार कामत के रूप में की गई । गिरफ्तार प्रेम कुमार के पास से 2000 के 5,64,500 सौ रुपए ,  500 के 6 ,16,500,सौ रुपए ,  200 के 78000 हजार  रुपए ,100 सौ के 41,600 सौ रुपए के  जाली  नोट बरामद किए गए ।  पुलिस जाली नोट के कारोबार के नेक्सेस को खंगालने में जुटी है समझा जाता है कि जाली नोटों का कारोबार नेपाल सहित बांग्लादेश से किया जा रहा है जो भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को बरगला कर नकली नोट को खपाने का काम तस्कर माफिया और कारोबार में लिप्त लोग कर रहे हैं पुलिस की मानें तो इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी वही इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने पुरस्कृत किए जाने की भी घोषणा की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post