बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल में हो रहे जिला परिषद सदस्यों के नामांकन में आज क्षेत्र संख्या-05 की निवर्तमान जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी ने दो सेट में नामांकन का पर्चा आरओ सह एसडीओ अशोक कुमार मंडल के समक्ष दाखिल की। उनके साथ प्रस्तावक के तौर पर ललितेश मिश्र व बबलू गुप्ता थे।
1
श्रीमती मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में जनता के साथ हर आपदा विपदा व सुख दुख में रही है। उन्होंने जनहित के मुद्दे पर आंदोलन तक किया। कोरोना का विकट स्थिति में भी जनता के साथ थी। इससे पूर्व भी कई जिला परिषद सदस्य हुए है। उन्होंने विकास के मामले में बेहतर किया है। वही खुशबू ने कहा कि जनता का विश्वास आज भी उनके साथ है और रहेगा। वही उन्होंने अंत मे कहा कि "मैं आऊंगी'। इस दौरान समर्थकों ने खुश्बू कुमारी के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
2