बेनीपट्टी(मधुबनी)। शराबी पति के व्यवहार से आजिज पत्नी ने पुलिस को सूचना देकर पति को गिरफ्तार करा दिया। मामला, मधवापुर थाना क्षेत्र के अन्दौली गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार अन्दौली के दीनबंधु ठाकुर अक्सर शराब के नशे में घर में हो हंगामा करता था।
गुरुवार की रात हो हंगामा से आजिज होकर दीनबंधु ठाकुर की पत्नी व भाई ने इसकी सूचना मधवापुर के एसएचओ गया सिंह को दी। एसएचओ के निर्देश पर पुलिस पहुँच कर शराबी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराया। जहां शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया।
Follow @BjBikash