बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड मुख्यालय में संचालित डॉ. एनसी कॉलेज में 21 से 29 अक्टूबर तक 12 वीं कक्षा की जांच परीक्षा आयोजित की गयी है। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य होगा। जांच परीक्षा में भाग नही लेने वाले छात्र छात्रायें वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। जिसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित छात्र छात्राओं की होगी।
1
वार्षिक परीक्षा 2022 का डमी प्रवेश पत्र भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से महाविद्यालय को प्राप्त हो चुका है। जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए 25 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है। उक्त तिथि तक छात्र छात्रायें महाविद्यालय में आकर त्रुटि सुधार करवा सकते हैं।
2
उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामनारायण झा और परीक्षा नियंत्रक प्रो. महानंद झा ने 12 वीं की सभी छात्र छात्राओं से डमी प्रवेश पत्र का अवलोकन कर सत्यापन कर लेने और जांच परीक्षा में निश्चित रूप से भाग लेने की अपील की है।
Follow @BjBikash