पंचायत चुनाव की सरगर्मी बिहार भर मे तेज है, पंचायत चुनाव अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे मे की ऐसे पंचायत के परिणाम भी सामने आ रहे हैं जिस तरफ सबकी नजरें टिक जा रही हैं। कुछ ऐसा ही परिणाम सामने आया है बासोपट्टी प्रखण्ड के कटैया पंचायत का जहां मुखिया के चुनाव मे महज एक वोट से जीत तय हुई है।
1
कटैया पंचायत से मुखिया पद के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें विजयी हुई उम्मीदवार रिंकू देवी को 1858 वोट जबकि दूसरे नंबर पर रही राजकुमारी देवी को 1857 वोट मिले हैं। इन दोनों उम्मीदवार के बीच जीत हार का फासला महज एक वोट का रहा, जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
2
वहीं इस पंचायत मे मुखिया पद के लिए हुए चुनाव मे अन्य उम्मीदवारों को जो मत मिले हैं है वह इस प्रकार है।
- अंजनी देवी 509
- गुड़िया देवी 84
- नसीमा बीबी 890
- नामरीन वानो प्रवीण 138
- रंगीला कुमारी 274
- राजकुमारी देवी 1857
- रिंकू देवी (विजेता) 1858
- सुमित्रा देवी 80