बेनीपट्टी मुख्यालय के इंदिरा चौक पर श्री श्री 108 श्री बोल बम गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित हो रहे भव्य गणेश पूजनोत्सव को लेकर आज 551 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा पूजा स्थल से उगना चौक होते हुए आंबेडकर चौक से विश्वम्भर नाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंची जहां से कलश यात्रा में शामिल कन्याएं जल लेकर पूजा स्थल पहुंची। जिसके उपरांत सभी पूजा की तैयारी में जुट गये। इधर गणेश पूजनोत्सव के शुरू होते ही बेनीपट्टी मुख्यालय में भक्तिमय माहौल हो चुका है। आचार्य श्री त्रिलोक झा के साथ 7 पंडितों व यजमान कन्हैया झा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान के साथ धूमधाम से पूजा की जा रही है।


पूजा आयोजन को लेकर कमिटी के सदस्य दीपक महथा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते लगातार श्री श्री 108 श्री बोल बम गणेश पूजा समिति लगातार 15वें वर्ष में गणेश पूजनोत्सव को भव्यता के साथ मना रही है। दस दिनों तक होने वाले पूजनोत्सव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पूजा आरंभ सुबह 9 बजे से, दिन की आरती 11 बजे से जबकि रात्रि महा आरती रात के 9 बजे से होगा वहीं दैनिक पूजा को लेकर बताया कि दस दिवसीय पूजनोत्सव में भव्य बधाई महोत्सव भी मनाया जायेगा, 14 तारीख तक प्रतिदिन गणेश पूजनोत्सव महायज्ञ सह पार्थिवशिव पूजन एवं रुदाभिषेक होगा जिसके बाद गणेश पूजनोत्सव एवं महायज्ञ, सुन्दर कांड शनिवार को गणेश पूजनोत्सव महायज्ञ सह अग्नि स्थापन पूर्ण वैदिक परंपरानुसार हवन, ब्राह्मण कुमारी बटुक, संत सन्यासी एवं समस्त भक्तगण के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं रविवार 19 तारीख को सुन्दरकाण्ड, श्री सत्यनारायण भगवान का पूजन तथा मूर्ति विसर्जन भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।


इधर पूजा आयोजन को भव्यता के साथ सफल बनाने में अध्यक्ष संत श्री विष्णु उपाध्याय, सचिव संतोष साह, उपाध्यक्ष नीलाम्बर साह, कोषाध्यक्ष मुकेश महथा, उप कोषाध्यक्ष सुनील पंजियार, भगवान नायक, ललन साह, मुन्ना पाठक, प्रदीप ठाकुर, रंजीत साह, दीपक महथा, मनीष साह, लक्ष्मण पंडित, श्याम साह, दिनेश पंडित, विजय साह, सहित 40 सदस्यीय कमिटी पूजा व्यवस्था में लगी हुई है.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here








ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post