गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बेनीपट्टी के बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा मिथिला के ऐतिहासिक एवं पौराणिक परंपरा से परिपूर्ण सौराठ सभा पहुंचे, जहां उनका स्वागत पारंपरिक पाग डोपटा से किया गया. इस मौके पर विनोद नारायण झा ने कहा कि यह ऐतिहासिक स्थान मिथिला के लिए महत्वपूर्ण है। सौराठ सभा बिहार के मिथिला क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगने वाला एक विशाल सभा हुआ करता था, जिसमें योग्य वर का चुनाव वहाँ आए कन्याओंके पिता करते थे, यहाँ प्रत्येक वर्ष लाखों लोग आया करतें थे।
पूर्व में भी यहाँ वैवाहिक परंपरा के आलावे विद्वतजनों के द्वारा शास्त्रार्थ हुआ करता था, जो कि विलुप्त हो रहा है। मिथिला के सभी संस्थाओं को एकजुट होकर सौराठ सभा के लिए कार्ययोजना बनाना चाहिए। सौराठ सभा मिथिला का सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं बौद्धिक केंद्र बनने के सभी अहर्ताओं को पूरा करता है और पुनः इसे चालू कराने के लिए हम सभी को योगदान देना चाहिए।
मौके पर शम्भुनाथ झा, प्रशांत ठाकुर, गुंजन झा, गौरव मिश्रा, अभिषेक झा, पूर्व मुखिया हृदय कांट झा, मिहिर कुमार झा, शंकर झा सहित कई लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash