बेनीपट्टी(मधुबनी) : विगत 17 जुलाई को BNN की तरफ से बेनीपट्टी प्रखंड के महमदपुर पंचायत के देवपुरा गांव के तालाब से सैकड़ों आधार कार्ड बरामद किये जाने की खबर से डाक विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद अब डाक विभाग अपनी ग़लती मानने के बजाय अपने बचाव के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है।
डाक कर्मी अब गांव के लोगों से कागज़ पर यह लिखवाकर हस्ताक्षर ले रहा है कि गांव कोई आधार कार्ड मिला ही नहीं था और खबर झूठी है। जबकि बेनीपट्टी प्रखंड के देवपुरा गांव में 17 तारीख को सैकड़ों की संख्या में तालाब में आधार कार्ड मिला था जो कि दुर्गौली व मनपौर गांव के अधिक थे।
देवपुरा गांव के लोगों ने बताया कि डाक कर्मी द्वारा बहला फुसला कर लोगों से हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं जबकि गांव के एक एक ग्रामीण को पता है कि तालाब में सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बरामद हुए थे, साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि विभाग को अपनी गलती पर पर्दा डालने से बेहतर है कि ऐसे कर्मी जो ड्यूटी के नाम पर कागजात/आधार कार्ड को तालाब में फ़ेंक देते हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
17 जुलाई की खबर - देवपुरा के तालाब से निकली आधार कार्ड
Follow @BjBikash