बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शाहपुर में बिजली करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं-06 के सुंदेश्वर कहार के पुत्र जगरनाथ उर्फ गुल्ला कहार (30) गुरुवार की शाम युवक अपने घर के सामने बनें मचान पर बैठा था, इसी क्रम में उपर से गुजर रही बिजली सप्लाई का तार टूटकर गिर पड़ा।
जो कि सीधे उसके सीने पर जाकर सट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घर में किसी सदस्य के नहीं होने से युवक को इलाज के लिए भी कही नहीं ले जाया सका।
उधर, युवक के मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। बता दे कि करीब एक महीने में करंट से मौत की तीसरी घटना घटित हुई है। इधर, परिजन बेसुध पड़े हुए है। ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुँच रहे है।
Follow @BjBikash