बेनीपट्टी(मधुबनी)। शराब कारोबारी आर्म्स के दम पर बेखौफ हो कर धंधा करते है। इसका खुलासा बेनीपट्टी पुलिस के द्वारा किये गए छापेमारी में उजागर हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के अधवारी गांव में अलग-अलग छापेमारी कर 676 बोतल नेपाली देसी शराब, ऑटोमैटिक पिस्टल, एक लाख नकद व दो मोबाइल के साथ राम उद्गार यादव व अभिषेक साह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस हथियार मामले में कारोबारी से अलग पूछताछ कर हथियार खरीद के सोर्स का पता लगाने में जुटी हुई है। डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हथियार बरामदगी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस को अधवारी में शराब बिक्री की सूचना मिली। जिसके बाद प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद को रेड करने का निर्देश दिया गया। पुलिस मौके पर पहुँच कर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
जिसमें राम उद्गार यादव के घर से ऑटोमैटिक पिस्टल, एक लाख नकदी, चोरी की बाइक के साथ तीन सौ बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई। उक्त रेड के बाद दूसरी सूचना का सत्यापन के लिए ओम साह के घर रेड किया गया।
रेड के दौरान ही ओम साह फरार हो गया। वही, उसके पुत्र अभिषेक साह को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले में केस दर्ज की जा रही है।
Follow @BjBikash