बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के त्योंथ में सीएम सात निश्चय योजना के जल नल अनियमितताओं की भेंट चढ़ रहा है। कही राशि निकासी के बाद भी योजना मूर्तरूप नहीं ले पा रही है तो कही, योजना का बोरिंग गाड़ कर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। पौआम में जल नल का पाइप लोग के घर के छतों पर लटक रहा है। मानो, आसमानी पानी की आपूर्ति के लिए पाइप डाल दिये गए है। पूरे पंचायत की योजना की कलई उस वक्त खुल गयी, जब एसडीओ अशोक कुमार मंडल विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ कुल छह वार्डो के योजना की जांच की। एसडीओ ने पंचायत के वार्ड नं-01, 02, 03, 06, 09 व 13 की जांच की तो योजना की हालत देख खुद भी भौंचक्के रह गए। जांच के दौरान वार्ड नं-01, 02 व 03 में योजना के तहत करीब-करीब कोई कार्य ही नहीं हुआ पाया गया। महज बोरिंग गाड़ कर छोड़ दिया गया था। स्ट्रक्चर भवन, नल व पाइपिंग का कोई निशान तक नहीं मिला। कुछ वार्ड सदस्यों के द्वारा योजना की पूरी राशि मुखिया के द्वारा ट्रांसफर नहीं किये जाने की जानकारी दी गयी। अब तक पांच-सात लाख रुपये ही भेजे जाने की बात कही गयी। जिस पर एसडीओ ने मुखिया को फटकार लगाते हुए राशि ट्रांसफर करने का निर्देश दिया। वही, जांच के दौरान कई जगहों पर टूट चुके नल दिखाई दिए गए तो कुछ जगहों पर अनावश्यक रूप से नल के अधिष्ठापन दिखाई दिए। वार्ड नं-03 में ब्रह्मस्थान के समीप वर्षो से बोरिंग गड़ा है, मानो, वो किसी राम के इंतजार में है, जिसे छूते ही योजना का कल्याण होगा। मौके पर एसडीओ श्री मंडल ने संबंधित वार्ड सदस्य व मुखिया को एक सप्ताह के भीतर योजना को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ गौतम आनंद, ग्रामीण कार्य विभाग के जेई रामनाथ चौधरी व अन्य कर्मी उपस्थित थे।