
बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना परिसर में गुरुवार को वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया। दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता के उपस्थिति में थाना परिसर में गहरा गड्ढा की खुदाई कर नेपाली देसी व विदेशी शराब कांड में जब्ती के अनुसार मिलान कर बोतलों को क्षतिग्रस्त किया गया।
सभी शराब की बोतलों को नष्ट किए जाने के बाद जेसीबी से बोतल को गड्ढा में रख कर जमींदोज कर दिया गया। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न कांड में बरामद नेपाली देसी शराब करीब 272 लीटर 100 एमल व तीन लीटर 540 एमएल विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया है। मौके पर थाना के अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक मौजूद थे।