बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के पूर्वी भाग में सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासकर, अरेड़ से एकतारा जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। जहां रोजाना लोगों को दुर्घटनाओं का शिकार होकर हाथ-पैर तुड़वाना पड़ रहा है। बावजूद, सड़क के निर्माण अथवा मरम्मत के प्रति पहल नहीं किया जा रहा है। उक्त पथ के एकतारा विद्यालय के समीप सड़क में जहां छोटे-बड़े गड्ढे उग आये है तो वहीं छोटी पुलियां के समीप पुल क्षतिग्रस्त होकर धंस गया है। जहां फिलहाल, कचरा व मिट्टी डाल कर आवागमन चालू रखा गया है। लेकिन, स्थानीय लोगों की माने तो ये प्रयास नाकाफी है। कुहासे व बारिश के समय में पथ के क्षतिग्रस्त होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि उक्त पथ से एकतारा, परजुआर, रामनगर समेत कई गांव की आवाजाही का एकमात्र साधन है। जहां सड़क के क्षतिग्रस्त होने से गांव के बीमार व गर्भवती महिलाओं को मुख्यालय आने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। परौल के मुखिया लालनारायण सिंह, पूर्व मुखिया भगवान नारायण झा आदि ने बताया कि सड़क के समस्या के संबंध में कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।