बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के संसारी चौक के उगना स्मारक से अकौर तक हुई सड़क निर्माण में जमकर अनियमितता की गई है। सड़क निर्माण के साथ ही जहां क्षतिग्रस्त हो गयी, जो अब ग्रामीण व राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण आये दिन उक्त पथ पर दुर्घटनाएं हो रही है। बावजूद, ग्रामीण कार्य विभाग चुप्पी साधे हुए है। जिसके कारण विभाग के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। आखिर,विभाग सब कुछ देखकर भी चुप क्यों है। बता दे कि उगना स्मारक से सरिसब के पूर्व पंचायत समिति सदस्य कार्तिक झा के घर के सामने तक पीसीसी का निर्माण कराया गया। जहां सबसे अधिक अनियमितता का असर देखा गया। पीसीसी निर्माण के साथ ही घटिया कार्य के कारण उखड़ने लगा। काफी हो हल्ला के बाद विभाग के देखरेख में उक्त अनियमितता को छुपाने के लिए अलकतरा डाल दिया गया, जो नाकाफी साबित हुआ। कुछ ही दिन के बाद उक्त अलकतरा भी उखड़ गए।अब सड़क की स्थिति इतनी बदतर है कि बाइक तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। बता दे कि उक्त पथ का निर्माण 2017 में करीब एक करोड़ 98 लाख से एमआर योजना के तहत कराई गई है। ग्रामीण आशीष झा, कार्तिक झा, महानंद झा, सुनील कुमार आदि लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा जमकर अनियमितता की गई। जो आज तक चर्चा का विषय बना हुआ है। बावजूद, कोई भी अधिकारी अथवा विभागीय अधिकारी कार्रवाई नहीं किये। गौरतलब है कि उक्त पथ से सरिसब, देपुरा, ब्रह्मपुरा, अकौर सहित कई गांव के लोग रोजाना आवाजाही करते है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post