हरलाखी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के हरलाखी प्रखंड के खिरहर गांव से भरन टोल तक करीब 2 किलोमीटर में निर्मित सड़क निर्माण के करीब चार महीने बाद ही क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है। सड़क सीएम ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 1 करोड़ 46 लाख की लागत से बनाई गई है। हैरत है कि उक्त पथ का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है। ग्रामीण कृष्ण मोहन चौधरी, विश्वमोहन चौधरी व युगलकिशोर चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सरकार के नुमाइंदे क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में किए गए विकास की कहानी सुना रहे हैं। परंतु करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाए गए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के निर्माण में सरकार के उसी नुमाइंदे व विभागीय लापरवाही के कारण सड़क टूटने के कगार पर है। सड़क में अनियमितता को लेकर संबंधित जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों को कई बार सूचना दी गई। बावजूद यहां धरातल पर आकर किसी ने जांच नहीं की। जिसका परिणाम यह हुआ कि संवेदक जैसे तैसे सड़क का निर्माण कर चलता बना। और सड़क उदघाटन से पूर्व ही गड्ढे में तब्दील होना शुरू हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि शीघ्र उक्त सड़क के निर्माण की जांच कर दोषी संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो स्थानीय लोग आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे। इस बावत ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि शीघ्र सड़क निर्माण की जांच कर क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कराया जायेगा। वहीं निर्माण कार्य में दोषी पाए जाने पर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post