विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही विधानसभा की सीटों से अपने-अपने दलों से दावेदारी करने वाले नेताओं की दिल की धड़कन बढ़ी हुई है. बेनीपट्टी विधानसभा का चुनाव तीसरे चरण में 7 नवंबर को होना है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पहले चरण को लेकर दभी दलों और गठबंधन द्वारा जारी होने वाली सूची में ही सभी 243 सीटों पर फैसले के साथ उम्मीदवार की घोषणा की जा सकती है, क्योंकि तमाम दलों और गठबंधनों के पास बहुत कम समय है. ऐसे में उम्मीदवारों को चुनावी तैयारी करने में भी वक्त लगेगा. अभी तक हरलाखी विधानसभा से तमाम राजनितिक दलों से जिन लोगों की मजबूत दावेदारी है, सभी या तो क्षेत्र में जमे हुए हैं या पटना पकड़े हुए हैं. उम्मीद की जा रही है अगले एक से दो दिन में इस पर सभी गठबन्धनों के तरफ से फैसला आ जायेगा.
अब तक बेनीपट्टी सीट से किस दल से कौन है प्रबल दावेदार - देखिये
Follow @BjBikash
अब तक बेनीपट्टी सीट से किस दल से कौन है प्रबल दावेदार - देखिये
बीजेपी
- विनोद नारायण झा
- घनश्याम ठाकुर
- खुशबु मिश्रा
- रंधीर ठाकुर
- कृष्णेश्वर ठाकुर
- मिथिलेश कुमार झा
- बरुण कुमार सिंह
जदयू
- जटाशंकर झा
- नीरज झा
- संजीव झा
- विनोद शंकर झा
- अमरनाथ झा
- प्रफुल्ल कुमार ठाकुर
- गुलाब साह
- कमलेश झा
कांग्रेस
- भावना झा (विधायक)
- नलिनी रंजन झा
राजद
- राजेश यादव
आम आदमी पार्टी
- ललित राज यादव
मिथिलावादी पार्टी
- रंधीर झा
- नीरज झा