हरलाखी(मधुबनी)। उमगांव बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर हिसार नीम चौक और धपहर टोल के बीच एक निजी स्कूल के निकट यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। जिससे बाल बाल दर्जनों यात्रियों की जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पटना से चलकर महिनाथपुर बॉर्डर जा रही थी। सुबह करीब 4 बजे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़क गई। हालांकि गड्ढे के बगल में मजबूत पेड़ होने से बस पेड़ के सहारे लटक गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया और बाल बाल यात्रियों की जान बच गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई थी। जिससे आक्रोशित यात्रियों ने बस चालक व स्टाफ की पिटाई भी कर दी। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। इस बावत एसएचओ प्रेम लाल पासवान ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।