बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के गंगुली पंचायत के अंधरी गांव से परसौनी जाने वाली निर्माणाधीन सड़क कई जगहों पर बाढ के कारण टूट गया है । जिस कारण लोगों को मुख्य सड़क तक आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से संवेदक लगभग 230 लाख की लागत से बनाई जा रही इस सड़क पर जीएसबी का कार्य पूरा कर पुलिया का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है । स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क के कटाव पर मोटरेबुल करना अतिआवश्यक है क्योंकि ऐंबुलेंस ,गैस सहित अन्य.आवश्यक गाड़ी नहीं पहुंच पाती, लोग तैरकर आवश्यक कार्य के लिए मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं। इस सड़क के दोनों ओर रहने वाले 50 से अधिक परिवारों के घर में पानी जाने से विस्थापित और प्रभावित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जेडीयू के जिला सचिव विनोद शंकर झा ने उक्त गांव का दौरा कर बताया कि उक्त गांव की स्थिति बेहतर नहीं है। रिंग बांध का मरम्मत कार्य आवश्यक है । इस पंचायत के बलिया गांव के जय जय झा के पोखरा के किनारे सड़क का निर्माण आवश्यक है। मौके पर कमलेश झा सरपंच ,भास्कर चौधरी ,नितीश कश्यप विश्वास राय, बजरंगी , हर्षित , विशेष झा, काशिम ,अमित ,आदि मौजूद थे।