हरलाखी(मधुबनी)। इंडो- नेपाल के सीमा पर अवस्थित जमुनी नदी में 20 घंटे पूर्व पानी की तेज धारा में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है। युवक का शव घटनास्थल से करीब एक किमी दूर दिघीया टोल के नजदीक से बरामद किया गया। घटना के 20 घंटे बाद रविवार की सुबह करीब 7 बजे दिघीया टोल के किसानों ने नदी में शव को देखा। जिसकी सूचना किसानों ने बॉर्डर पर ड्यूटी से लौट रहे एसएसबी जवानो को दी। एसएसबी जवानो के द्वारा मृतक के परिजनो को जानकारी दी। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक बासोपट्टी के घूरन प्रसाद साह के 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार था। जिसकी पहचान होते ही परिजनों ने स्थानीय सीओ व थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह व थाना के एएसआई धर्मेन्द्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। सीओ ने मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर लिखित पंचनामा लेने के उपरांत शव परिजनों सौंप दिया। गौरतलब है कि बीते शनिवार को करीब 12 बजे दिन में मृतक अपनी बहन को ससुराल छोड़कर वापस अपने गांव बासोपट्टी आ रहा था। जिसे पिपरौन राजघाट स्थित चेकपोस्ट पर तैनात एसएसबी जवानो ने उसे भारत में प्रवेश नहीं करने दिया। एसएसबी जवानो के मना करने पर मृतक जटही पुल के नजदीक नदी के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया। जहां नदी में पानी के तेज प्रवाह में युवक डूब गया।