बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बरहा गांव में भाजपा नेताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्णेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में नेताओं ने डॉ मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर नमन किया। श्री ठाकुर ने कहा कि डॉ मुखर्जी अपने कार्यकाल के दौरान अपने रचनात्मक सुधार के कार्य किए। इस दौरान कोर्ट एंड काउंसिल ऑफ इंडियन इंस्टियूट ऑफ साईंस बैंगलोर तथा इंटर यूनिवर्सिटी बोर्ड के सक्रिय सदस्य भी रहे। श्री ठाकुर ने कहा कि डॉ मुखर्जी अपने माता-पिता को रोजाना पूजा-पाठ करते देख धार्मिंक संस्कार के प्रति रुचि लेने लगे। वो भी रोजाना अपने धार्मिंक कार्यों में लगे रहते थे। श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने डॉ मुखर्जी के सपने को पूर्ण करने के लिए कश्मीर से धारा-370 को खत्म कर दिया। जिसके लिए उन्होंने जनसंघ बाद में भाजपा की स्थापना की। आज उनका ये पहल कामयाब हो गया। वहीं इस दौरान केन्द्र की वर्तमान सरकार के बहुआयामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई। राजू मंडल, गुलाब साह, उपेन्द्र यादव, कुलदीप कामत, चेतनानंद ठाकुर, सूरज ठाकुर, लक्ष्मण कामत आदि ने डॉ मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर अपने विचार प्रकट किए।