बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ थाना के नवकरही गांव के हत्याकांड के आरोपितों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। जहां से आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि नवकरही के हत्याकांड में आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। जिस के बाद आरोपित सोनू राम, सुमित राम, सुमन राम, परिछन राम व शिवनंदन राम ने कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया। बता दे कि गत 06 जून को नवकरही गांव में कथित छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। मारपीट की घटना में बुरी तरह से जख्मी हुए शंकर राम की मौत पटना में हो गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते ही उसी रात नवकरही में छापेमारी कर फेकन राम व सरोज राम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।