हरलाखी(मधुबनी)। बौरहर पंचायत पूर्व मुखिया नारायण दास पर बौरहर गांव स्थित वार्ड 13 के ग्रामीणों ने खरंजा उखाड़कर बेचने व बिना सड़क बनाए राशि गबन का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क करीब 4 साल से बदहाल है। वर्षा के समय मे जलजमाव के कारण ग्रामीणों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क में कीचड़ जमा हो जाने से गाड़ियां भी फंस जाती है। वहीं वर्तमान मुखिया पति रामाशीष दास ने बताया कि पूर्व मुखिया ने 4 वर्ष पहले चुनाव हारते ही इस 13 वार्ड समेत पंचायत के कई वार्डों में पीसीसी सड़क बनाने के नाम पर खरंजा उखाड़कर बेच लिया और राशि का गबन भी कर लिया। पूर्व मुखिया से अबतक चार्ज भी नहीं मिला है। इसको लेकर बीडीओ को कई बार लिखित शिकायत भी दी गई है। इसके बावजूद अबतक इस मामले की जांच नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही इस मामले की जांचकर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन शुरू कर देंगे। ग्रामीण माधव मंडल, इंद्रकुमार मंडल, कौशल मंडल, मिथिलेस मंडल, गंगा मंडल, शंकर ठाकुर, राजेश मंडल, राहुल मंडल, बलराम मंडल समेत दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से मामले की जांचकर सड़क निर्माण बहाल कराने की मांग की है। इस संबंध में पूर्व मुखिया ने बताया कि लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। ईंट स्थानीय लोग उठाकर ले गए हैं। सड़क निर्माण सितंबर माह तक करा दिया जायेगा। इस बाबत बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post