बेनीपट्टी(मधुबनी)। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के लापरवाही रानीपुर को फिर भारी पड़ सकती है। विभाग के लापरवाही का आलम ये है कि गत बाढ़ में बांध के टूटने से रानीपुर में जलप्रलय आ गई थी। उक्त बांध की अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है। जिससे गांव के लोग भी अब सहमे नजर आ रहे है। जानकारी के अनुसार उक्त बांध के समीप ही कार्यक्षेत्र के सीमा को लेकर भी उहापोह है। गत बाढ़ में जिला पार्षद खुशबू कुमारी ने उक्त स्थल पर निजी तौर पर रुपये खर्च कर बांध को बचाने की काफी जद्दोजहद की थी। जिससे गांव कुछ हद तक सुरक्षित भी रहा। जिला पार्षद श्रीमती कुमारी ने शनिवार को रानीपुर के बांध का जायजा लेकर बताया कि वहां के बांध की स्थिति काफी खराब है। जबकि, विभाग के अधिकारी पंद्रह जून तक बांध के मरम्मत कराने के दावे कर रहे है। उन्होंने बताया कि अभी तक उक्त बांध की किसी ने सुधि तक नहीं ली है। ऐसे में विभागीय दावा भी महज कोरा ही साबित होता दिख रहा है। गौरतलब है कि गत बाढ़ में जमींदारी समेत अन्य बांधों के टूट जाने से क्षेत्र की स्थिति कई दिनों तक खराब थी। लोगों को घर छोड़ कर एसएच-52 पर शरण लेना पड़ गया था। जिप सदस्य ने बांध के स्थिति के संबंध में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अधिकारियों को जानकारी देकर तत्काल बांध के मरम्मत कराने की मांग की है।
Post a Comment
0
Comments
आसानी से अंग्रेजी सीखें...
वृंदावन में आवासीय प्लाट सिर्फ 3 लाख में...
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Social Plugin
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Popular Posts
Subscribe Us
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Follow by Email
Get all latest content delivered straight to your inbox.
0 Comments