बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने शराब माफिया राजीव राय को सोमवार की दोपहर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। शराब कारोबारी पुपरी थाना का निवासी है। शराब कारोबारी के खिलाफ शराब बरामदगी से संबंधित कई थाना में प्राथमिकी दर्ज है। बेनीपट्टी पुलिस ने उक्त कारोबारी थाना कांड संख्या-46/20 में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गौरतलब है कि उक्त कारोबारी गत 02 मार्च को स्कॉर्पियो में 12 कार्टन विदेशी शराब रख कर डिलेवरी देने के लिए उच्चैठ-बरांठपुर पथ से जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल चुकी थी। अवर निरीक्षक सुभाष मिश्र ने जाल बिछा कर माल जब्त कर लिया। हालांकि, पुलिस के कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया था। वहीं इसी कारोबारी का विदेशी शराब साहरघाट थाना पुलिस ने मार्च में ही एक ट्रक जब्त किया था। उक्त मामले में कारोबारी के खिलाफ साहरघाट थाना में कांड संख्या-35/20 दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी कारोबारी के खिलाफ पुपरी थाना में भी एक अन्य कांड दर्ज है। गौरतलब है कि शराब कारोबारी राजीव राय को मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद इसकी सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दी गई। जिसके बाद एसएचओ के निर्देश पर अवर निरीक्षक अरुण कुमार व सअनि संजीत पासवान पुलिस बल के साथ अहियापुर पहुंच कर राजीव राय को हिरासत में लिया। न्यायिक अभिरक्षा से पूर्व पुलिस ने कारोबारी के स्वास्थ्य जांच पीएचसी में कराया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post