बेनीपट्टी(मधुबनी)। मध्यप्रदेश के इंदौर से गुरुवार की सुबह आये पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। एमपी के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रिपोर्ट स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को भेज कर इसकी पुष्टि की है। पांचों अरेर के नगवास गांव के रहने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार इन सभी पांचों का कोरोना टेस्ट एमपी के इंदौर में हुआ था। इसी बीच ये लोग बेनीपट्टी पहुँच गए। जिन्हें श्री लीलाधर उच्च विधालय में क्वारन्टीन कर दिया गया था। कल शाम कोरोना की पुष्टि होते ही  सभी पांच मरीजो को अनुमंडल में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल इन पांच मरीज को लगा कर 22 पॉजिटिव मरीज है। जिसमें बेनीपट्टी ब्लॉक के कुल आठ मरीज इलाजरत है। वही अन्य मरीज दूसरे ब्लॉक के है। जिन्हें बेनीपट्टी में शिफ्ट किया गया है। पीएचसी के हेल्थ मैनेजर ने बताया कि अब तक 130 लोगों का सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post