बेनीपट्टी(मधुबनी)। शुक्रवार की दोपहर हुई भारी बारिश से बेनीपट्टी बाजार का राजकीय पथ-52 सड़क जलमग्न हो गया। बेनीपट्टी के लोहिया चौक, इंदिरा चौक, विद्यापति चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर पानी का जमावड़ा हो गया है। जिससे लोगों को आवश्यक कार्य हेतु निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर पांव-पैदल निकले लोगों को पेंट व धोती हाथ में उठा कर पानी से गुजरना पड़ा। जो काफी कष्टकारी साबित हो रही थी। लोग सरकारी सिस्टम व प्रशासन की नाकामी पर गुस्सा प्रकट करते दिखे। गौरतलब है कि बेनीपट्टी को अनुमंडल का दर्जा प्राप्त किए कई वर्षों के बाद भी अब तक बाजार में नाला का निर्माण तक नहीं हुआ है। जबकि, इस क्षेत्र से चुनाव जीत कर कई सांसद व विधायक मंत्री के पद तक सुशोभित कर चुके है। बावजूद इस क्षेत्र की बदहाली बरकरार है। बता दे कि बेनीपट्टी के पूर्व विधायक सह वर्तमान एमएलसी विनोद नारायण झा बिहार के नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री है तो वहीं वर्तमान विधायक श्रीमती भावना झा अक्सर विकास करने के दावे करती नजर आती है। ऐसे में मुख्यालय में नाला का निर्माण नहीं होना समझ से परे है। करीब सात वर्ष पूर्व एनडीए के शासनकाल में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के स्वीकृति पर बेनीपट्टी बाजार में अनुमंडल के समीप से नाला का निर्माण प्रारंभ कराया गया। जो कुछ ही दूरी में स्थानीय राजनीति में चक्कर में गायब हो गया।