बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के ढंगा पंचायत में अब तक सेनेटाईजेशन का कार्य शुरू तक नही किया गया है। इस संबंध में पंचायत के पंसस पिटू कुमार, वार्ड 8 के सदस्य जीबछी देवी, वार्ड 10 के प्रमोद यादव, वार्ड 11 के पोषण पासवान, लाल बाबू और संतोष झा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगायी है। दिये हुए आवेदन में दर्शाया गया है कि सरकार के निर्देशानुसार अबतक गांव को सेनेटाईज और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नही किया गया है। साथ ही बाहरी लोग जो अन्य प्रदेशों से आकर पंचायत में प्रवेश कर रहे है, मना करने के बावजूद कोरेंनटाईन सेंटर पर रहने के बावजूद घर में रह रहे है। वहीं इस संबंध में सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को सूचना देने पर कोई भी इसे गंभीरता से नही लेते। आवेदन में यह भी दर्शाया गया है कि दूसरे प्रदेशों से आने वालों के लिये न ही रहने और न ही खाने की व्यवस्था की गयी है। बता दें कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सभी ग्राम पंचायत को बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक कोरेनटाईन केंद्र पर रखने का निर्देश दिया गया है। मगर बीडीओ को दिये गये आवेदन के अनुसार बाहर से आने वाले लोगों को उक्त केंद्र पर रखने के प्रति गंभीरता नही दिखाई जा रही है। जनप्रतिनिधियों द्वारा बीडीओ के अलावे डीएम मधुबनी, एसडीएम व डीएसपी तथा सीओ को भी प्रतिलिपि भेज जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि ढंगा पंचायत में टीम का गठन कर दिया गया है, जो टीम बाहर से आने वाले लोगों को जैसे भी हो कोरेंटाईन सेंटर पर रखेगी। साथ ही दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिये कोरेंटाईन सेंटर पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post