बेनीपट्टी(मधुबनी)। मंगलवार की देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश से किसानों को भारी क्षति हुई है। कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन में मजदूरों की किल्लत से खेत में पक चुके गेंहू की कटाई समय पर नहीं होने से जहां गेंहू की बाली को नुकसान हुआ। वही थ्रेसरिंग के लिए काट कर बघार में रखे गेंहू के भींग जाने से भारी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। उधर बुधवार की दोपहर फिर बारिश से आम के फसलों को भी बर्बाद कर दिया। तेज हवा के कारण आम के टिकोले काफी गिर गए। बेनीपट्टी के प्रगतिशील किसान कमल कुमार झा, दामोदरपुर के किसान सुधीर झा, कलिशचंद्र झा कन्हैया, सरिसब के विजय यादव, शिवचंद्र यादव, नवटोली के मोहन झा, पाली के गोविंद झा आदि ने बताया कि बारिश जहर के समान साबित हो रही है। हर चीज को नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि इस बारिश के कारण गेंहू, आम के साथ तेलहन व दलहन फसल को भी क्षति हुआ है। बता दे कि कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन में किसानों को वैसे ही परेशानी बढ़ गयी है। ऐसे में बारिश से किसानों की समस्या दोगुनी हो गयी है। इधर, बारिश से एक बार फिर बेनीपट्टी बाजार की स्थिति नारकीय हो गयी है। बाजार के लोहिया चौक के समीप जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। जलजमाव से पुलिस को पैदल गस्ती में समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बेनीपट्टी के लोहिया चौक, विद्यापति चौक , बेहटा हाट के समीप जलजमाव की समस्या बारिश के चंद बूंदों में ही हो गयी है।
Post a Comment
0
Comments
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Social Plugin
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Popular Posts
Subscribe Us
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Follow by Email
Get all latest content delivered straight to your inbox.
0 Comments