बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में हो रहे शिक्षकों के आन्दोलन से अभिभावक आक्रोशित हो रहे है। बुद्धवार को बनकट्टा के मध्य विद्यालय परिसर में स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध करते हुए बंदी को गलत करार दिया। ग्रामीण आनंद मिश्र, राजकुमार मंडल, अरविंद कुमार झा, कृष्णानंद झा, लड्डू लाल कर्ण, देवशरण राय, मनोज मिश्र, दिगंबर मंडल, सोना नायक सहित कई लोगों ने बताया कि शिक्षकों की मांग जायज है, लेकिन उनके इस आन्दोलन से बच्चों का शिक्षा चौपट हो रहा है। बच्चों के शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक कानूनी लड़ाई करें, जिसमें सभी की सहभागिता होगी, लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ करना बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दो दिनों के अंदर शिक्षकों से स्कूल बंदी को खत्म कराने की अपील करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पुनः विचार किया जाएगा।