बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट के नायक टोल के समीप ट्रक से कुचल जाने से एक दुकानदार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना शनिवार देर शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार साहरघाट के नायक टोल के गोनू नायक का पुत्र गोपाल नायक (18) दुकान बंद कर देर शाम घर लौट रहा था। विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। उधर दुर्घटना होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उधर स्थानीय लोगों ने दुर्घटना पर नाराजगी प्रकट की। वही घटना की जानकारी होते ही एसएचओ सुरेंद्र पासवान मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजकर ट्रक को जब्त कर लिया। देर शाम एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार व स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर घटनास्थल का जायजा लेकर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। रविवार की सुबह मधवापुर सीओ सुधीर कुमार पीड़ित के घर पहुँच कर चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया।