बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के उच्चैठ के श्याम मुखिया ने मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वादी 02 सितंबर के सुबह दस बजे उच्चैठ कॉलेज के समीप पुल पर थे। जहां धर्मवीर मुखिया, विंदेश्वर मुखिया व भगलू मुखिया घेरकर गाली गलौज व मारपीट कर जख्मी कर दिया। आरोपियों ने सिर पर रॉड मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हल्ला सुनने पर जब ग्रामीण दौड़े तो सभी आरोपी भाग गए। ग्रामीणों ने ही पीएचसी में भर्ती कराया। वही दूसरी ओर अंधरी के इंदु देवी ने विकास राय, नीतीश राय व अमित राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि उनके घर के पीछे जल-नल योजना के तहत खुदाई हो रही थी। मैं दरवाजे पर सोई हुई थी। इस दौरान मजदूरों से गाली गलौज की आवाज़ सुनी तो तीनों को गाली देने से मना किया। जिससे आवेशित होते हुए तीनों युवकों ने गंभीर रूप से मारपीट करते हुए गले से मंगलसूत्र व घर से दस हजार रुपये लेकर फरार हो गए। उधर बेनीपट्टी के भगवतीपुर के राजन कुमार राय ने गांव के ही दीपक कुमार, प्रशांत कुमार व चंदन साह के खिलाफ मारपीट व लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वादी ने बताया कि वो दिल्ली से अपने गांव लौट रहा था। बगवास के समीप तीनो लड़को ने मारपीट कर 16 हजार रुपये और मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।