बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही चोरी के बाद भी प्रशासन गंभीर नहीं हो रही है। क्षेत्र से सूचना संग्रह के लिए बैंक की डयूटी से हटाये गए चौकीदार को अब अन्य सरकारी कार्यालय व साहबों के सरकारी आवास पर डयूटी देनी पड़ रही है। फलस्वरुप, प्रतिनियुक्त चौकीदार को क्षेत्र भगवान भरोसे रह जाता है। चौकीदार के प्रतिनियुक्ति के कारण न तो शराब व अपराध के संबंध में सूचना संग्रह हो पाती है, न ही ऐसे चौकीदार अपने क्षेत्र पर नजर रख पाते है। सूत्रों ने बताया कि बेनीपट्टी थाना के करीब तीन ऐसे चौकीदार है, जिन्हें करीब एक महीने से डयूटी नहीं ली जा रही है। एक महीने से वैसे चौकीदारों का कमान तक नहीं काटा जा रहा है। ऐसे स्थिति में चोरी पर लगाम लग पाना पुलिस के लिए टेढी खीर साबित हो रही है। बावजूद, अधिकारी चौकीदारों को क्षेत्र में सूचना संग्रह के लिए नहीं भेज रहे है। जबकि, बिहार में शराबबंदी कानून को धरातल पर सफल करने के लिए गृह विभाग ने सभी चौकीदार को बैंक डयूटी सहित अन्य जगहों पर किए गये प्रतिनियुक्त को खत्म करने का निर्देश दिया था। गौरतलब है कि वर्ष-2019 के जुलाई माह तक बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के करीब दो दर्जन जगहों पर चोरी की घटना प्रतिवेदित हो चुकी है। चोरी के मामले में पुलिस लाचार नजर आ रही है। जानकारों की माने तो चौकीदारों को थाना व अधिकारियों के यहां डयूटी देने के बाद से स्थिति अनियंत्रित हो चुकी है। स्थिति इस कदर खराब हो गयी है कि एसएचओ के लाख बुलाने पर भी चौकीदार शव के पोस्टमार्टम व डाक के लिए उपस्थित नहीं होना चाहता।