बेनीपट्टी(मधुबनी)। श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस पर प्रेस एलेवन व प्रशासन एलेवन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रेस एलेवन ने रोमांचक मैच में प्रशासन एलेवन को छह विकेट से पराजित कर दिया। टॉस प्रशासन एलेवन के कप्तान एसडीएम मुकेश रंजन ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14वें ओवर में एक सौ पच्चीस रन पर ऑलआउट हो गयी। प्रशासन एलेवन की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे एसडीएम व एसडीपीओ सस्ते में आउट हो गए। जिससे टीम लड़खड़ा गयी। हालांकि, जीतेन्द्र किशोर ने टीम को बीच के ओवर में संभालने का प्रयास किया, लेकिन उनके बोल्ड होते ही टीम की नैया फिर डगमगाने लगी। जिसे साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान व खिरहर एसएचओ शैलेश कुमार झा ने संभालते हुए ताबड़तोड़ रना बटोरना शुरु कर दिया। प्रेस एलेवन के तरह से दुर्गेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटका दिए। जिसके कारण प्रशासन एलेवन निर्धारित पंद्रह ओवर नहीं खेल सकी। वहीं प्रेस एलेवन की और से सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे प्रभात कुमार सिंह व दीपक कुमार झा ने दर्शकों को निराश किया। दीपक कुमार झा सस्ते में आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद प्रेस एलेवन की और से कप्तान कन्हैया मिश्रा ने मोर्चा संभाला। विकेट पर रुकने की रणनीति पर खेल रहे कप्तान की चिंता को प्रभात सिंह ने दूर करते हुए ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाने शुरु कर दिए। टीम स्कोर के आधे पर ही था, कि प्रभात सिंह आउट हो गए। टीम को दूसरा झटका लगने के बाद आए दुर्गेश कुमार ने कप्तान के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को सौ रनों के उपर ले गए। ग्यारवें ओवर में कप्तान के आउट होते ही मैच का पासा फिर प्रशासन एलेवन की और झूक गया। इसी के अगले ओवर में दुर्गेश कुमार भी दूसरे रन के चक्कर में रन आउट हो गए। दुर्गेश के आउट होने के बाद क्रीच पर पहुंचे राहुल ने जीवनाथ का साथ देते हुए मैच को अंतिम ओवर तक ले गए। आखिरी ओवर के अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रनों की आवश्यकता थी तो जीवनाथ ने गेंद को हवा में उछाल दिया, जिसे प्रशासन एलेवन के पिंटू कुमार ने लपक कर असंतुलन खो जाने के कारण बाउंड्री से बाहर चले गए। अंपायर ने छक्का घोषित कर दिया। जिसके बाद प्रेस एलेवन के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दुर्गेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।